Akash Shloka engagement: Aishwarya Rai ने पहनी खूबसूरत गोल्डन साड़ी, ढा रहीं कयामत | Boldsky

2018-07-02 6

Bachchans family clearly wowed us and looked awesome together at grand celebration of Akash Ambani and Shloka Mehta's engagement ceremony. They all wore Manish Malhotra outfits, Aishwarya wore a brown-hued sari, which was adorned with floral golden embellishments.

आकाश अंबानी और ईशा अंबानी की सगाई से पहले की सगाई का सेलिब्रेशन धूमधाम से हुआ। मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में हुए बॉलीवुड से लेकर बिजनेस और राजनीति जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई, लेकिन पार्टी में सबकी नजरों का केंद्र बनी रहीं ऐश्वर्या राय बच्चन। सगाई में ऐश्वर्या पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने गोल्डन साड़ी कैरी की थी। इसके साथ उन्होंने मैचिंग गोल्डन ईयररिंग्स पहने थे, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।